हिमेश रेशमिया ने पत्नी के साथ रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट की सालगिरा
हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर 11 मई को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की. दोनों ने इस खास मौके पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बधाई दी. हिमेश ने सोनिया के साथ 2 तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो शेयर करते हुए हिमेश ने इसके कैप्शन में लिखा, शादी की सालगिरह, तुम्हें और मुझे मुबारक, आई लव यू. इस तस्वीर में हिमेश और सोनिया एक बड़ी सी स्माइल दे रहे हैं. दोनों ने इस दौरान व्हाइट कलर के आउटफिट पहने हैं. इसके साथ ही दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है वहीं, दूसरी फोटो शेयर करते हुए हिमेश ने लिखा, सिनेमा को मिस कर रहे हैं, शादी की सालगिरह पर पूरी तरह फिल्मगिरी. लव यू.सोनिया कपूर ने भी हिमेश की इस तस्वीर को शेयर किया और इसे सुपर फिल्मी बताया. उन्होंने लिखा, हमारी ये सुपर फिल्मी फोटो बहुत प्यारी है. हैप्पी एनिवर्सरी.
आपको बता दें कि कुछ साल रिलेशनशिप में रहने के बाद, हिमेश और सोनिया ने 11 मई 2018 को मुंबई स्थित अपने आवास में शादी की. इस शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए. इससे पहले एक इंटरव्यू में हिमेश ने खुलासा किया था कि खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की एक ही कुंजी है कि बहस करने के बजाय ये मानते हैं कि उनकी पत्नी हमेशा सही है. उन्होंने कहा, अगर आप सक्सेसफुल रिलेशनशिप चाहते हैं, तो आपकी गर्लफ्रेंड सही हो या फिर गलत, आपको तुरंत कहना है कि आप सही और इससे बहस खत्म हो जाएगी आपको बता दें कि हिमेश की यह दूसरी शादी है. साल 2016 में उन्होंने अपनी पहली पत्नी कोमल से तलाक़ लेने का एलान किया था. हिमेश और कोमल का एक बेटा है. हिमेश काफ़ी समय से सोनिया को डेट कर रहे थे.