सनी लियोनी ने किया एक वीडियो पोस्ट जो तेज़ी से हो रहा वायरल देखे। …
अपनी मौजूदा फिगर को बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस सनी लियोनी ने वर्कआउट के दौरान अपना दायरा बढ़ाया है. दरअसल ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह 10 किलो वजनी शर्ट पहने नजर आ रही हैं.
एक नए इंस्टाग्राम वीडियो में वजनी शर्ट को पहन सनी अपने बच्चे को स्ट्रॉलर में डालकर जॉगिंग करती नजर आई 19 लाख बार देखे जा चुके इस वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है,
वजनी वर्कआउट, 10 किलो अतिरिक्त वजन साथ ही एक स्ट्रॉलर को ढकेलते हुए मैं दौड़ रही हूं.
लॉकडाउन लाइफ सनी लियोनी का ये वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और इस पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा चुका है.
सनी ने सोमवार को अपने तीनों बच्चे, निशा, नोआह और अशर के साथ एक तस्वीर साझा की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, सभी माओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं. जीवन में जब आपके बच्चे आपकी प्राथमिकता होते हैं.