LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

बुक हो गई सभी की टिकट सात दिनों में विशेष ट्रेनों से डेढ़ लाख से अधिक लोग करेंगे सफर

डेढ़ लाख से अधिक यात्रियों ने अगले सात दिनों के दौरान चलने वाली 15 विशेष ट्रेनों से सफर करने के लिए टिकट बुक कराई हैं. भारतीय रेलवे ने यह जानकारी दी. मंगलवार को दिल्ली से तीन ट्रेन रवाना हुईं जबकि पांच अन्य ट्रेनों ने दिल्ली के लिए प्रस्थान किया. करीब 8000 यात्री इन आठ ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से ही ट्रेन सेवाएं ठप पड़ी थीं इन ट्रेनों के लिए सोमवार शाम छह बजे बुकिंग शुरू हुई थी. रेलवे ने बताया कि अभी तक अगले सात दिन के लिए 90,331 बुकिंग की गई हैं. इन टिकटों पर करीब 1,69,039 लोग यात्रा करेंगे. रेलवे ने सोमवार को 15 विशेष ट्रेनों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे, जो आज मंगलवार से चलने लगीं.

यात्रियों से अपना भोजन और चादर लाने को कहा गया है और स्वास्थ्य जांच के लिए ट्रेन के रवाना होने के समय से करीब 90 मिनट पहले आने को कहा है उन्होंने कहा था कि इन यात्रियों के लिए ‘आरोग्य सेतु एप’ डाउनलोड करना भी अनिवार्य होगा. रेलवे ने मंगलवार को नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, बेंगलुरु और बिलासपुर के लिए तथा हावड़ा, राजेंद्र नगर ,बेंगलुरु, मुम्बई सेंट्रल और अहमदाबाद से दिल्ली के लिए ट्रेनें चलायीं ट्रेन में टीटी को किसी का टिकट बनाने की अनुमति नहीं होगी. भारतीय रेल ने टिकट रद्द कराने का भी विकल्प दिया है. इस संबंध में उसका कहना है कि यात्री रेलगाड़ी के प्रस्थान से 24 घंटे पहले तक ही टिकट रद्द करा सकते हैं लेकिन टिकट रद्द होने पर कुल किराए का 50 प्रतिशत शुल्क के रूप में काट लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button