LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

लखनऊ में 276 पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या,कोरोना बम 14 नए केस मिले

राजधानी लखनऊ में बुधवार को फिर कोरोना का विस्फोट हुआ. राजधानी में आज कोरोना पॉजिटिव के कुल 14 नए केस मिले हैं, जिसमें से एक केस रिपीट पॉजिटिव है. लखनऊ के कैसरबाग सब्जी मंडी नया कोरोना हब के रूप में उभरा है. सभी 14 कोरोना संक्रमित कैसरबाग सब्जी मंडी के हैं. कैसरबाग सब्जी मंडी में पहले ही एक दर्जन आढ़ती कोरोना संक्रमित मिले थे. अकेले कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र में अब तक 70 से ज़्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं. घसियारी मंडी, नजरबाग, फूलबाग, नजीराबाद, खंदारी बाजार और कैसरबाग सब्जी मंडी में अब तक सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं राजधानी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 276 हो गई है. अब तक राजधानी में 211 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं.

लखनऊ में कुल एक्टिव केस की संख्या 64 है. मारवाड़ी गली, भूसा मंडी ,गन्ने वाली गली, गोलागंज और हैदर मिर्जा रोड में भी संक्रमण फैलने का खतरा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे इलाके में 11 हज़ार लोगों से सम्पर्क कर उन्हें जागरूक किया है स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में हापुड़ और मेरठ जिले में कोविड-19 संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई. हालांकि प्रदेश में सबसे ज्यादा 24 मौतें आगरा में हुई हैं. उसके बाद मेरठ में 14, मुरादाबाद में सात, कानपुर नगर में छह, फिरोजाबाद और मथुरा में चार-चार, अलीगढ़ में तीन, गाजियाबाद, झांसी और गौतम बुद्ध नगर में दो-दो तथा हापुड़, ललितपुर, प्रयागराज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी और श्रावस्ती में एक-एक शख्स की मृत्यु हुई है.

Related Articles

Back to top button