LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

जैकलीन फर्नांडीज,सलमान खान का म्यूजिक वीडियो तेरे बिना काफी तेजी से वायरल

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज का रोमांटिक ट्रैक ‘तेरे बिना’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाना रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. इसके साथ ही इस गाने में सलमान और जैकलीन के साथ दिखाई दिया तीसरा किरदार भी खूब सुर्खियों में आ गया है. दर्शक ये जानने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं कि सलमान और जैकलीन के साथ इस गाने में दिखाई दे रही बच्ची आखिर है कौन. बता दें कि गाने में इस बच्ची मे सलमान और जैकलीन की बेटी का किरदार निभाया है सलमान खान ने इस गाने के जरिए सिएना को लॉन्च किया है. सिएना अभिनेत्री वलूचा डी सूजा की सबसे छोटी बेटी हैं जो कि अपनी मासूमियत के कारण सभी को दिल रही हैं.आपको बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण तेरे बिना गाने को सलमान खान के फार्महाउस पर शूट किया गया है.

इसके साथ ही सेट से लेकर मेकअप और हेयरस्टाइल सितारों मे सभी खुद किए हैं. बता दें कि सलमान ने ‘तेरे बिना’ गाना खुद गाया है और निर्देशित भी किया है, इसे उनके दोस्त अजय भाटिया ने कंपोज किया है और शब्बीर अहमद ने लिखा है वलूचा ने शाहरुख खान की फिल्म फैन के साथ बॉलीवुड डेब्यू भी किया था. हालांकि इस फिल्‍म से उनके करियर को कोई खास फायदा नहीं हुआ. वहीं नच बलिए सीजन 9 एक होस्‍ट के तौर पर भी नजर आ चुकी है बता दें कि, अभिनेत्री और मॉडल वलूचा डी सूजा के तीन बच्चे हैं- चैनल रॉबिन्सन, ब्रूकलैन रॉबिन्सन और सियएना रॉबिन्सन. उन्होंने साल 2002 में मार्क रॉबिन्सन से शादी की थी. हालांकि इस कपल ने शादी के 11 साल बाद अलग होने का फैसला किया. दोनों का तलाक 2013 में हो गया था.

Related Articles

Back to top button