LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

CM गहलोत बोले की गरीबों के खातों में पैसा ट्रांसफर करे केंद्र सरकार

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के बाद कहा है कि अब गरीब को सहारा देने का वक्त है. सीएम गहलोत ने इस मुद्दे पर ट्वीट करके अपनी राय जाहिर की. सीएम ने लिखा है कि, ‘केंद्र सरकार ने आर्थिक पैकेज की घोषणा शुरू की है. हमें इसके ब्यौरे और क्रियान्वयन के तरीकों का इंतजार है. अभी गरीबों, श्रमिकों, दुकानदारों और दिहाड़ी कामगारों को नकद पैसा देना समय की जरूरत है. सरकार गरीब लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर करे. गहलोत ने कहा कि, नरेगा श्रमिकों को भी पैसा देना चाहिए, इससे इन लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और मांग पैदा होगी. इससे हमारी अर्थव्यवस्था और उद्योगों को गति मिलेगी.

20 लाख करोड़ के केंद्रीय पैकेज की घोषणा का मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया है, लेकिन इसे लेकर कई सवाल भी उठाए हैं. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि पैकेज का स्वागत है, लेकिन राज्य सरकारों को अब भी पैकेज का इंतजार है. बिना राज्यों को पैकेज दिए देश कैसे चलेगा? परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, केंद्र सरकार हर व्यक्ति के खाते में 15 हजार रुपए डाले, मौजूदा पैकेज अपर्याप्त है. दो माह से रोजगार छोड़ घर बैठे लोगों को सीधे खाते में पैसे देने की जरूरत है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा, जनता के जेब में सीधे पैसे डाले बिना अर्थव्यवस्था में मांग पैदा नहीं होगी. फिर भी देर आए, दुरस्त आए, पैकेज दिया लेकिन इसका क्रियान्वयन ढंग से हो.

Related Articles

Back to top button