LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

कल्याणगिरी शक्ति पीठ के महंत की संदिग्ध हालत में मौत,मौके पर छानबीन करने पहुंची पुलिस

ठाकुरगंज के बालागंज स्थित कल्याणगिरि शक्ति पीठ के महंत सुमेर गिरी का शव बुधवार शाम उनके कमरे में पड़ा मिला. उसकी आंख के पास चोट के निशान थे. पुलिस का कहना है कि पुजारी की मौत गिरने से हुई है. फिलहाल मंदिर से जुड़े लोगों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है बताया जा रहा है कि पुजारी सुमेर गिरी महाराज बुधवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास खाना काहने के बाद सोने के लिए कमरे में गए थे. शाम को आरती के वक्त भी जब वे कमरे से बाहर नहीं निकले तो शिष्य व मंदिर में रहने वाले अन्य लोग उन्हें बुलाने के लिए पहुंचे. तेज आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो खिड़की से अंदर झांका गया. महंत अंदर फर्श पर अचेत पड़े हुए थे.

इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि महंत सुमेर गिरी की मौत की सूचना पर बुधवार शाम डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुंचे. छानबीन के दौरान उनके आंख के नीचे चोट के निशान पाए गए. माना जा रहा है कि गिरने के कारण चोट लगने से उनकी मौत हुई. मंदिर के लोग स्वाभाविक मौत मान रहे हैं. लिहाजा कोई शिकायत नहीं की गई है. साथ ही पोस्टमार्टम कराने से भी मन कर दिया गया. अगर कोई शिकायत करता है तो पोस्टमार्टम कराया जाएगा

Related Articles

Back to top button