फरीदाबाद में एक साथ कोरोना के 16 नए मामले आए सामने मचा हड़कंप
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को कोरोना के 16 मामले एक साथ सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इन 16 संक्रमित मरीजों में एक साल की बच्ची भी शामिल है.वहीं एक पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिले में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है. वहीं 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. कोरोना के 58 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. बता दें कि प्रदेश में बुधवार को एक दिन के अंदर 76 मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई बुधवार को सबसे ज्यादा 30 मरीज सोनीपत में ठीक हुए. इसके बाद 14 मरीज झज्जर और 14 मरीज पानीपत में डिस्चार्ज हुए.
इसके साथ-साथ गुरुग्राम व जींद में 8-8, फरीदाबाद व पलवल में 1-1 मरीज ठीक हुआ. हरियाणा में कुल 418 मरीज भले ही अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हो. लेकिन कोई भी जिला ऐसा नहीं है, जहां कुल मरीजों की संख्या शून्य हो गई हो. प्रदेश के हर जिले में एक्टिव मरीज मौजूद हैं. सबसे ज्यादा 104 एक्टिव मरीज गुरुग्राम में हैं.हरियाणा में अब तक कुल 796 मरीजों में से 418 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इससे प्रदेश का रिकवरी रेट जो 45 प्रतिशत के आसपास चल रहा था, उसमें जबरदस्त सुधार हुआ है और वह उछलकर 52.71 प्रतिशत पर पहुंच गया है.