योगी आदित्यनाथ कोरोना को लेकर सख्त जेई व एईएस के लिए कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेई, एईएस और अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए हैं। जेई, एईएस और अन्य संचारी व विषाणुजनित रोगों के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए सीएम योगी सभी संबंधित विभागों को जेई व एईएस के संबंध में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेई व एईएस के संबंध में नोडल अधिकारी के स्तर पर साप्ताहिक, प्रमुख सचिव स्तर पर पाक्षिक और मंत्री स्तर पर मासिक समीक्षा बैठकें सुनिश्चित की जाएं।
मुख्यमंत्री गुरुवार को अपने आवास पर जेई व एईएस रोगों के नियंत्रण के संबंध में अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग अभी से कार्य योजना बनाकर संचारी रोगों के नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान किए गए प्रयासों से जेई व एईएस के नियंत्रण में निरन्तर अच्छी सफलता मिली है। पिछले वर्ष की ही भांति इस वर्ष भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान को और अधिक तेजी प्रदान करते हुए संचालित किया जाए।