LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशमध्य प्रदेश

इंदौर में फूटा कोरोना का बम 1 दिन में मिले कोरोना के 131 नए मरीज

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शहर के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. संक्रमण की दर यहां बढ़कर 9 फीसदी पर पहुंच गई है और रिकवरी रेट घटकर 47 फीसदी पर आ गया है. हालात ये हैं कि शहर के 85 वॉर्डों में से 81 में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. पूरे शहर में अब तक 385 कंटेनमेंट एरिया बनाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 131 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद मरीजों का आंकड़ा 2238 पर पहुंच गया है. हालात को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि फिलहाल यहां कोई रियायत नहीं दी जाएगी इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 96 लोगों की अब तक मौत हुई है. डॉक्टर जड़िया ने बताया कि बुधवार को भी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके 72 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई.

इस तरह जिले में अब तक 1046 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. डॉ जड़िया ने बताया कि अब तक जिले में 1993 लोगों को विभिन्न क्वॉरेंटीन सेंटर्स से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में 1096 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.मरीजों की बढ़ती संख्या का ही नतीजा है कि इंदौर को फिलहाल लॉकडाउन से रियायत मिलती नहीं दिख रही है. कलेक्टर मनीष सिंह ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि आने वाले समय में शहर में किसी तरह की रियायत नही दी जाएगी. धर्मस्थल पर किसी तरह की छूट नहीं होगी. यदि किसी तरह की छूट को लेकर कोई भ्रामक संदेश प्रसारित करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button