LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशमहाराष्ट्रस्वास्थ्य

महाराष्ट्र पुलिस ने वाहनों से पलायन कर रहे प्रवासियों से जुर्माना वसूलने पर लगाई रोक

महाराष्ट्र से हर दिन लाखों की तादाद में लोग पलायन करके अपने गांव घर को जा रहे हैं. इस पलायन में लोग साइकिल, ट्रक, ऑटो हर तरह के साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि वह अपने गांव तक पहुंच सके. इन गाड़ियों का इस्तेमाल करने पर नियमों के तहत पुलिस कर्मी लोगों का चालान काट रहे हैं इसके अलावा कई ऐसी भी शिकायतें आईं कि आम लोगों से पुलिसकर्मी वसूली कर रहे हैं. महाराष्ट्र में राजमार्ग पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह के काम में अगर कोई भी पुलिसकर्मी पाया गया तो उस पर सख्ती से कार्रवाई होगी अपने आदेश में महाराष्ट्र राजमार्ग पुलिस ने साफ किया है कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे वाहनों से कोई जुर्माना नहीं वसूला जाएगा.

लोग अपने निजी वाहनों से पलायन कर रहे हैं ऐसे में राज्य राजमार्ग पुलिस लोगों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन की कार्रवाई कर रही हैं बड़े-बड़े अधिकारियों को बार-बार शिकायत मिली थी कि पलायन कर रहे लोगों से वसूली चल रही है. यह भी चर्चा थी की सत्ता के शीर्ष नेताओं ने इस विषय में पुलिस के बड़े अधिकारियों से अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी जिसके बाद राज्य पुलिस ने एक आदेश जारी करके साफ कर दिया है. प्रवासी मजदूरों को ले जाने वाले वाहनों से किसी भी तरह की कोई धनराशि इकट्ठा नहीं की जाएगी. आदेश में यह भी कहा गया है कि पुलिसकर्मियों को इस कठिन समय में प्रवासी श्रमिकों की मदद करने की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button