LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

उत्तरी सिक्किम में आए एवलांच में एक सैनिक की मौत,लापता की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

उत्तरी सिक्किम में आए एवलांच में भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई. जबकि एक अधिकारी लापता है. लापता अधिकारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. सेना के मुताबिक, उत्तरी सिक्किम के लूगनाक दर्रे में बुधवार को बॉर्डर पेट्रोलिंग एंड रोड क्लीयरेंस टुकड़ी सड़क से बर्फ हटाने का काम कर रही थी.‌ इस टुकड़ी में करीब 18 जवान और अधिकारी मौजूद थे. उसी वक्त बर्फ खिसकने से सभी 18 सैनिक उसकी चपेट में आ गए. लूगनाक दर्रा करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर है सेना के कोलकाता स्थित पूर्वी कमान के प्रवक्ता ने बताया कि लापता सैनिकों के लिए एक सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया है. कुछ घंंटे बाद ही 17 सैनिकों को रेस्कयू कर लिया गया. रेस्कयू किए गए सैनिकों में एक जवान को चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाकी जवानों की हालत ठीक थी. देर‌ शाम घायल जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पिछले साल भी इसी इलाके में आए बर्फीले तूफान में एक मेजर रैंक के अधिकारी की जान चली गई थी. इस बीच खबर आई है कि भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों में हुई झड़पों को लेकर चीन ने बीजिंग में भारतीय दूतावास में तैनात डिफेंस-अटै्चे को तलब किया है. हालांकि, थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने साफ कर दिया था कि लद्दाख और उत्तरी सिक्किम में हुई झड़पें ‘लोकल लेवल’ की थीं और दोनों में कोई कनेक्शन नहीं था वहीं लापता अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल रॉबर्ट टीए का शव भी देर शाम ढूंढ लिया गया. एवलांच में मारे गए दूसरे सैनिक की पहचान सैपर एस शनमुख रॉव के तौर पर हुई है. दोनों ही इंजीनियर्स रेजीमेंट से ताल्लुक रखते थे. इस घटना पर सेना की पूर्वी कमान के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने दुख प्रकट करते हुए दोनों सैनिकों के परिवार से संवेदना जताई है.

Related Articles

Back to top button