लू ने दिखाना शुरू किया अपना असर,सबसे गर्म शहर रहा बांदा
आंधी-बारिश थमने के साथ ही प्रदेश में गर्मी और लू ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. शनिवार को 15 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. बुन्देलखण्ड में मौसम ने करवट ले लिया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम बिल्कुल खुला रहेगा. ऐसे में धूप निकलने के कारण तेजी से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.बांदा शनिवार को पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा जहां तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दूसरे नंबर पर झांसी रहा, जहां तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तीसरा सबसे गर्म शहर रहा प्रयागराज जहां तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.इसके अलावा कानपुर, इटावा, वाराणसी, बलिया, सुल्तानपुर, फुर्सतगंज, उरई, हमीरपुर, आगरा और अलीगढ़ ऐसे जिले रहे
जहां शनिवार को दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. 19 मई तक इसमें हर रोज बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. दिन के साथ साथ धीरे धीरे रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. पछुआ हवा यानी लू का प्रकोप दिनों – दिन और बढ़ता जायेगा.बता दें कि गर्मी भले ही बढ़ती जा रही हो लेकिन अभी तक राहत मिलती रही है. पिछले सालों में मई के महीने में कहीं इससे ज्यादा तापमान बढ़ जाया करता था. बांदा में मई के महीने में हमेशा तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार रहता था. झांसी में भी यही स्थिति रहती थी. मौसम विभाग के मुताबिक भले ही शहरों में तापमान 42 तक पहुंच गया है लेकिन, अभी भी ये सामान्य से दो-तीन डिग्री कम ही है यानी यानी जितना होना चाहिए उससे 2-3 डिग्री सेल्सियस कम.