लॉक डाउन के चलते शेयर बाजार भारी गिरावट सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा गिरा। …
आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है और सेंसेक्स व निफ्टी में 3-3 फीसदी की भारी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स कुछ देर पहले 1000 अंकों से ज्यादा टूट गया था और फिलहाल 930 अंक नीचे है दोपहर 11 बजकर 58 मिनट पर सेंसेक्स में 929.77 अंक यानी 2.99 फीसदी की गिरावट के साथ 30,167.96 पर कारोबार देखा जा रहा है और निफ्टी को देखें तो ये 267.45 अंक यानी 2.93 फीसदी टूटकर 8869.40 पर कारोबार कर रहा है.बाजार में गिरावट बढ़ने के बाद ये दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया है. जहां एक तरफ निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है
और सिर्फ 6 शेयर तेजी के हरे निशान में हैं, वहीं सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बिकवाली दर्ज की जा रही है.बैंक निफ्टी 7 अप्रैल के बाद 18,000 के नीचे फिसल गया है और बैंक निफ्टी में 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. दोपहर के 11 बजकर 58 मिनट पर बैंक निफ्टी 1206.95 अंक गिरकर 6.41 फीसदी की भारी गिरावट दिखा रहा है. बैंक निफ्टी में सभी 12 शेयरों में बिकवाली हावी है और ये 17,627 पर बना हुआ है. इसके अलावा पीएसयू बैंक इंडेक्स अब तक के निचले स्तर पर पहुंच गया है.