LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदेशप्रदेशस्वास्थ्य

भागलपुर में प्रवासी मजदूरों से भरी बस और ट्रक की टक्कर हुआ बड़ा हादसा

बिहार के भागलपुर-नवगछिया में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 9 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है. हादसा मजदूरों से भरे बस और ट्रक में सीधी टक्कर से हुआ. इस टक्कर के बाद ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया, जिसमें 9 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि कई मजदूरों के अभी भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है. अंतिम सूचना मिलने तक नौ शव निकाले जा सके थे और मौके पर राहत बचाव का काम लगातार जारी है. लाशों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनों का सहारा लिया जा रहा है.जानकारी के मुताबिक, प्रवासी मजदूरों को लेकर बस दरभंगा से बांका जा रही थी.

इसी दौरान यह हादसा हुआ. जिस ट्रक से बस की टक्कर हुई है, उस पर लोहे का पाइप लोड था. ऐसे में ट्रक पर सवार कई मजदूर लोहे की पाइप के नीचे दब गए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दुर्घटना में दर्जन भर से अधिक लोगों की जान जाने की आशंका है.हादसा नवगछिया खरीक के अंभो चौक के पास की है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना समेत कई इलाकों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है ,जिसके बाद सड़क पर बिखरे बड़े-बड़े लोहे की पाइप को हटाने का काम चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, बस प्रवासी कामगारों को लेकर दरभंगा से जा रही थी. इस हादसे में बस पर सवार 4 लोग भी घायल हुए हैं. मामले की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

Related Articles

Back to top button