LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण। ….

उत्तर प्रदेश की राजधानी में लगातार वायरस का प्रसार बढ़ रहा है। आम व्यक्‍त‍ि के साथ-साथ मेड‍िकल स्टाफ भी लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहा है। सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिली किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के क्वीनमेरी में तैनात नर्स के बाद उसकी भतीजी भी चपेट में आ गई है। मंगलवार को 18 वर्षीय नर्स की भतीजी व होल्डिंग एरिया में भर्ती सुल्तानपुर निवासी मरीज की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिली है बता दें, केजीएमयू के क्वीनमेरी में संक्रमित मिली नर्स ड्यूटी भी कर रही थी। न‍िशातगंज न‍िवासी नर्स केजीएमयू में संव‍िदा पर कार्यरत है।

ज‍िला संचारी रोग अध‍िकारी डॉ. केपी त्र‍िपाठी के मुताब‍िक, न‍िशातगंज में कोरोना वायरस का पहला मामला है। सोमवार को टीम घर पहुंची। यहां नर्स की भतीजी में भी बुखार म‍िला। ऐसे में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। सोमवार को ही गोरखपुर न‍िवासी मह‍िला मरीज में भी वायरस की पुष्‍ट‍ि हुई। इनका इलाज एसजीपीजीआइ में चल रहा है सीएमओ की टीम ने 150 सैंपल जांच के ल‍िए लैब भेजे थे। डॉ. केपी त्र‍िपाठी के मुताब‍िक, सभी न‍िगेट‍िव आए। इसमें अध‍िकतर सैंपल प्रवासी मजदूर के रहे। वहीं अब तक कुल 10 संक्रम‍ित मजदूर पाए गए हैं। वहीं राजधानी में मरीजों की संख्या 295 हो गई। इसमें गोखपुर मरीज को लखनऊ में नहीं जोड़ा गया है। पहले के 70 बाहरी मरीज जुड़े हैं।

Related Articles

Back to top button