LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

दिल्ली,गुरुग्राम बॉर्डर के पास हुआ हंगामा सीमा पार करने से रोकने पर लोगों ने किया पथराव

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर से बड़ी खबर आई है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पालम विहार में लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया क्योंकि पुलिस लोगों को दिल्ली से गुरुग्राम आने से रोक रही थी. लोग बॉर्डर पार करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पत्थर बरसा दिए पालम विहार दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर से बिलकुल सटा हुआ इलाका है और नाके पर पुलिस ने दिल्ली से हरियाणा आने वालों लोगों को बॉर्डर पार करने से रोक दिया.

इसके बाद वहां हंगामा हो गया और लोगों ने पत्थरबाजी कर दी दरअसल सरकारों ने जो नई गाइडलाइंस जारी की है उसके बाद लोगों में असमंजस फैल गया है और लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि किस तरह के वाहनों को छूट मिली है और और कौन-कौन किस तरह से किसी दूसरे राज्य में जा सकता है. दो राज्यों के बीच ट्रांसपोर्ट किस तरह होगा इसको लेकर भी अभी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है इसके अलावा आज सुबह दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी भारी संख्या में ट्रैफिक देखा गया और गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं बता दें कि लॉकडाउन के चौथे चरण में कई तरह की छूट दी गईं हैं और लोगों को ऑफिस आने-जाने की इजाजत भी मिल गई है

Related Articles

Back to top button