लॉक डाउन के कारण मौनी रॉय को आई अपने वैकेशन मोड की याद …
अभिनेत्री मौनी रॉय ने ऐसे कुछ टिप्स सुझाए हैं, जिनकी मदद से वह लॉकडाउन के इन दिनों खुद को तनाव से दूर रखती हैं. मौनी इंस्टाग्राम पर लिखती हैं, अपना कॉफी पीजिए, किताब पढ़िए और डांस की मदद से अपनी चिंताओं को दूर रखिए..इसी के साथ मौनी ने एक बूमेरॉन्ग वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह लाल रंग के लहंगे में दिख रही हैं.मौनी आज कल सोशल मीडिया पर काफी कुछ साझा करती रहती हैं. लॉकडाउन के इन दिनों में वह पेंटिंग भी कर रही हैं. उन्होंने प्रशंसकों संग अपनी कई सारी पेंटिंग्स भी साझा की. मंगलवार को मौनी ने अपनी एक और तस्वीर साझा की
जिसमें वह एक ब्लैक स्लीवलेस टॉप में नजर आईं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जी.आई.जेन.’ उनकी यह तस्वीर लोगों को खूब पसंद आई. तस्वीरों से साफ है कि मौनी अपने वैकेशन मोड को काफी मिस कर रही हैं. अभिनय की बात करें, तो मौनी आने वाले समय में ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी हैं.टेलीविजन के बाद मौनी ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है.फैंस अब मौनी की और भी फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.बता दें कि मौनी फैंस के बीच अपनी हॉटनेस को लेकर भी खासा लोकप्रिय हैं.