बॉलीवुड अदाकारा नोरा फतोही ने अपने फैंस के लिए वीडियो जारी किया
बॉलीवुड अदाकारा नोरा फतोही ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो साझा किया है. ये वीडियो क्वारंटीन पीरियड में हर किसी से संबंध को दर्शाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में नोरा डबल रोल में दिखाई दे रही हैं.स्ट्रीट डांसर 3D की अदाकारा अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहती हैं. नोरा फतोही कई बार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो, वीडियो फैंस के लिए शेयर कर चुकी हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किया जिसने सबका दिल जीत लिया. दरअसल उनका ये वीडियो मौजूदा वक्त के हिसाब से बिल्कुल ठीक बैठ रहा है. नोरा फतेही ने वीडियो के जरिए क्वारंटीन में रह रहे लोगों को बताने की कोशिश की है कि कैसे चीजें लोगों के बीच खराब हो रही हैं.
वीडियो में नोरा डबल रोल में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने बिग बॉस सीजन 5 के किरदार को जिलाने की कोशिश की है. शो की दो पूर्व प्रतिभागियों के बीच मशहूर एक फाइट सीन को दोबारा बनाया गया है. ये दोनों प्रतिभागी लंबे समय से एक साथ बंद थे. इसलिए उनके एक साथ बंद रहने से चीजें खराब होती गईं. पूजा मिश्रा और सोनाली नगरानी के बीच झगड़े के आधार पर नोरा ने वीडियो तैयार किया है. एक किरदार में नोरा ब्लू डेनिम जैकट पहने हुए हैं जबकि दूसरे रोल में कान में नोरा स्पेगेटी टॉप लटकाए हुए दिखाई दे रही हैं. कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन ने जिंदगी का रुख बदल दिया है. लॉकडाउन जिंदगी के दूसरे अन्य क्षेत्रों को भी प्रभावित कर रहा है.