एक्टर ग्रेगरी टायरे का महज 30 साल की उम्र में हुआ निधन
2008 में आई फिल्म ट्वाइलाइट में दिखे एक्टर ग्रेगरी टायरे का निधन हो गया है. महज 30 साल की उम्र में जॉर्जी अपने लॉस वेगास स्थित घर पर मृत पाए गए. इस खबर से इंडस्ट्री और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया के जरिए सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं बताया जा रहा है कि ग्रेगरी टायरे के साथ उनकी गर्लफ्रेंड नटाली भी 13 मई की शाम 5 बजे के करीब मृत पाई गईं. फिलहाल दोनों की मौत की वजह पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. महज 30 साल की उम्र में जॉर्जी अपने लॉस वेगास स्थित घर पर मृत पाए गए.
बता दें कि साल 2008 में आई फिल्म ट्वाइलाइट से उन्हें काफी फेम मिला था. ट्वाइलाइट सीरीज के एक्टर एडी गाथेगी ने भी ग्रेगरी टायरे के निधन पर अफसोस जताते हुए ट्वीट में लिखा- ट्वाइलाइट के अपने छोटे भाई ग्रेगरी टायरे बॉयेस और उनकी गर्लफ्रेंड के निधन से दुखी हूं. वे अभी काफी युवा थे. दुखी दिन. दोनों की आत्म को शांति मिले. बता दें, ग्रिगोरी के 10 साल की बेटी भी हैं, जिसका नाम अलाया है.