LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

झारखंड में फिर बढ़ी संक्रमितों की संख्या मिले 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज

झारखंड में गुरुवार को 18 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से रांची के सात, बोकारो से पांच, कोडरमा और सरायकेला के दो-दो मरीज शामिल हैं. वहीं, जमशेदपुर और गिरिडीह से भी एक-एक संक्रमित मिले हैं. गिरिडीह को छोड़कर सभी 12 मरीज प्रवासी बताये जा रहे हैं. झारखंड में अब तक कुल 308 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि 129 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 164 एक्टिव केस रह गये हैं.गुरुवार को सरकारी लैब में 1813 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 12 पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, प्राइवेट लैब में 333 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें एक पॉजिटिव मरीज मिला है.

राज्य में मौजूद 164 एक्टिव मामलों में 147 प्रवासी मामले हैं. गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं. अभी सबसे ज्यादा 44 एक्टिव मामले गढ़वा में हैं. वे सभी प्रवासी हैं.रांची में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. इस कारण यहां एक्टिव केस की संख्या 12 हो गयी थी. लेकिन, गुरुवार को यहां मिले सात नये मरीजों के कारण एक्टिव केस की संख्या 19 हो गयी है. उक्त सातों में चार मांडर और तीन चान्हो के रहनेवाले हैं. चान्हो के चारों मरीज महाराष्ट्र से लौटे हैं. फिलहाल क्वारेंटाइन में हैं. वहीं मांडर में मिले तीन संक्रमित भी महाराष्ट्र से लौटे हैं. सभी क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती हैं. उधर, जमशेदपुर में मिला संक्रमित डुमरिया प्रखंड का है, जो चेन्नई से लौटा है. सरायकेला में मिले दो संक्रमित भी प्रवासी बताये जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button