LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

अभिनेता सुमित व्यास पत्नी एकता कौल की प्रेग्नेंसी को खूब कर रहे एन्जॉय

एक्टर सुमित व्यास अपनी पत्नी एकता कौल की प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों पैरेंट्सहुड की तैयारी भी कर रहे हैं.बताया जा रहा है कि एकता कौल इस महीने के आखिरी तक बेबी को जन्म दे सकती है. एकता बेब को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.कपल का कहना है कि दोनों बहुत ही खुश हैं और उन्होंने पहले से ही बेबी का नाम सोच रखा है, अगर लड़का होगा तो, वो क्या नाम रखेंगे और लड़की होगी तो क्या काम रखेंगे.एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एकता ने कहा कि वह आने वाले बेबी का काफी ध्यान रख हैं. कोरोना वायरस की वजह से वह किसी को अपने घर में नहीं आने दे रहे और न ही वे खुद बाहर जा रहे हैं.

एकता का कहना है कि सुमित उनका काफी अच्छे से ध्यान रख रहे हैं और यह अच्छी बात है कि प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में वह लॉकडाउन की वजह से मेरे साथ है.सुमित और एकता का कहना है कि जब भी वह अपने डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाते हैं, तो पुलिसकर्मियों का व्यवहार काफी अच्छा रहता है और वह बिना किसी सवाल के उन्हें जाने देते हैं.आपको बता दें कि एकता और सुमित ने साल 2018 में शादी की थी. यह सुमित की दूसरी शादी है. उनकी पहली पत्नी शिवानी टंकसले थी जिनसे उन्होंने 2010 में शादी की और 2017 में अलग हुए.

Related Articles

Back to top button