‘रेप का कारण इंटरनेट और स्मार्टफोन’
मध्यप्रदेश में मासूमों से रेप पर सरकार न कोई कदम उठा पाई है न सवालों के जवाब दे पा रही है, पर कुछ तो कहना होगा इसी क्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार चौहान ने इन घटनाओं का कारण इंटरनेट और स्मार्टफोन हो बताया हैं.
नंदकुमार चौहान कहते है की स्मार्ट फोन पर इंटरनेट के जरिए परोसा जाने वाला अश्लील साहित्य ही रेप की वारदातों को अंजाम दे रहा है और घटनाएं सामने आ रही हैं. इसको लेकर सामाजिक रूप से काम करना चाहिए. नंदकुमार चौहान ने कहा कि इंटरनेट के जरिए विकृति आ रही है और ऐसी घटनाओं में इजाफा हुआ है. हालांकि जब नंदकुमार चौहान से सवाल किया गया कि जब प्रदेश में सायबर सेल सक्रिय है तो क्या ऐसी साइड्स पर कार्रवाई नहीं हो सकती तो उनका जवाब था कि सायबर सेल एक मोबाइल को दुरुस्त नहीं कर सकता है.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों में मंदसौर, इंदौर, कटनी, सागर, के आलावा प्रदेश भर से लगातार दुष्कर्म की खबरे आ रही है. हाल ही में हुए मंदसौर केस को लेकर अपराधियों के लिए फांसी की मांग के चलते प्रदर्शन किये जा रहे है.