LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्राहकों के सेविंग बैंक अकाउंट पर ब्याज 0.50 फीसदी घटा दी। ….

प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों के सेविंग बैंक अकाउंट पर ब्याज 0.50 फीसदी घटा दिया है. इससे पहले, बैंक ने पिछले महीने डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज को दो बार घटाया था. बैंक के सेविंग अकाउंट पर घटी हुई दरें 25 मई से लागू हो गई हैं बैंक ने एक बयान में कहा कि एक लाख रुपये से ज्यादा की दैनिक जमा रकम पर ब्याज 4 फीसदी मिलेगा जो पहले 4.50 फीसदी था. वहीं उससे कम जमा पर ब्याज 3.50 फीसदी होगा. इसका मतलब है कि एक लाख रुपये से कम के डिपॉजिट पर बैंक 3.50 फीसदी की दर से ब्याज देगा.

ब्याज दर में बदलाव भारतीय नागरिकों के जमा खातों पर ही लागू होगा. रिजर्व बैंक के नीतिगत दर कम किये जाने के साथ साथ अभी कर्ज की मांग कम होने से बैंकों की ब्याज दरें कम हो रही हैं.देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई बचत जमा खाते पर 2.75 फीसदी ब्याज दे रहा है जबकि यस बैंक समेत दूसरे बैंकों ने डिपॉजिट पर आने वाले समय में ब्याज घटाए जाने के संकेत दिये हैं.कोटक महिंद्रा बैंक की पहचान निजी क्षेत्र के बैंकों में सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक के तौर पर होती थी लेकिन पिछले कुछ समय से बैंक लगातार ब्याज दरों में कटौती कर रहा है.

Related Articles

Back to top button