Main Slideदेश

कश्मीर: प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से 3 की मौत

कश्मीर में चरमपंथी नेता बुरहान वानी की मौत की दूसरी बरसी पर कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. भीं बरसी के दौरान कश्मीर के कुलगाम में प्रदर्शन कर रहे लोगों में एक 16 साल की लड़की सहित तीन लोगों की पुलिस की गोली से मौत हो गई है. बुरहान वानी की मौत की बरसी के दौरान कश्मीर में पुलिस ने कई चरमपंथी नेताओं को घर में नजर बंद कर दिया है. 

बता दें, चश्मदीदों के मुताबिक़ शनिवार को जब कुलगाम में सुरक्षाबलों ने नाकेबंदी की तो स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के बाद कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे वहीं कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की, इस पत्थरबाजी के बाद सुरक्षाबलों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां चला दी, जिसके बाद 3 लोगों की मौत हो गई. 

बता दें, बुरहान वानी की मौत की दूसरी बरसी पर कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. वहीं हुर्रियत के नेता यासीन मालिक को पहले ही नजरबन्द कर दिया गया है. इन मौतों पर हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि कम से कम 9 लोगों को गोली लगी है, लेकिन 3 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें एक 16 साल की लड़की भी है.

Related Articles

Back to top button