जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी। …
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने एक फर्जी खबर की जांच की मांग करते हुए प्रदेश के डीजीपी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में मांग की गई है कि उनके हवाले से लिखी गई एक खबर झूठी है और इसकी जांच क्राइम ब्रांच से करवाई जानी चाहिए.जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष और फायर ब्रांड नेता रविंद्र रैना के हवाले से सोशल मीडिया पर एक फर्जी खबर वायरल होने के बाद रैना ने इस खबर की जांच क्राइम ब्रांच से करवाने को लेकर प्रदेश के डीजीपी को खत लिखा है. वायरल हुई इस खबर में रविंद्र रैना के हवाले से तालिबान को चेतावनी देते हुए प्रदेश में इसे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई है.
अपने आप को इस खबर से अनजान बताते हुए रैना ने अपने पत्र में डीजीपी को लिखा है कि इस फर्जी खबर को लिखने वाले की जल्द पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर इस खबर को अपलोड करते हुए रविंद्र रैना को बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बताया गया है. अपने पत्र में रैना ने लिखा है कि इस खबर के जरिए उनकी पार्टी और उनकी अपनी छवि को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की गई है.