कोरोना संकट के बीच कई बार शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिकी परन्तु आज शेयर बाजार में हल्की तेजी आई। ….
आज शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार भी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. आज शुरुआती ट्रेड में ही सेंसेक्स में करीब 185 अंकों की उछाल देखने को मिली है.एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 9082 पर खुला था और ओपनिंग के बाद निफ्टी करीब 52 अंक यानि 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 9080 के आसपास कारोबार कर रहा था. सुबह शुरुआती ट्रे़ड में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 100 अंक यानि 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 30,710 पर कारोबार कर रहा था.हैवीवेट शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली थी. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखी जा रही है और इसके अलावा बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ ऊपरी लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज ऑयल एंड गैस शेयरों में भी बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है और बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.निफ्टी के 50 में से 19 शेयरों में तेजी है और 31 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 3.41 फीसदी ऊपर है और यूपीएल 2.41 फीसदी चढ़ा है. कोटक बैंक 1.78 फीसदी मजबूत है और टाटा मोटर्स 1.62 फीसदी की बढ़त पर है. आईसीआईसीआई बैंक 1.37 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो एमएंडएम 2.56 फीसदी गिरा है और बजाज फिनसर्व 2.04 फीसदी नीचे है. आईटीसी 1.93 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. टाइटन में 1.81 फीसदी की गिरावट बनी हुई है.