LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50खेलट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

मोहम्मद आसिफ ने किया खुलासा कहा अख्तर की तेज गेंदों को देख सचिन ने कर ली थी अपनी आंखें बंद। …

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि उन्हीं के टीममेट शोएब अख्तर की तेज गेंदों ने एक बार सचिन को इतना डरा दिया था कि उनके बाउंसर्स को देख उन्होंने अपनी आंखें बंद कर ली थी. साल 2006 में भारत का पाकिस्तान दौरा था जहां पाकिस्तान 1-0 से ये सीरीज जीत गया था. पहले दो टेस्ट लाहौर और फैसलाबादा में खेले गए थे जो ड्रॉ हुए तो वहीं तीसरा टेस्ट कराची में खेला गया था. इस मैच में इरफान पठान ने हैट्रिक भी ली थी आसिफ ने कहा कि, साल 2006 में भारत की टीम पाकिस्तान आई थी. टीम के पास काफी मजबूत बैटिंग लाइनअप थी. सहवाग बेहतरीन फॉर्म में थे. फैसलाबाद टेस्ट में दोनों टीमों ने 600 रन बनाए. लेकिन वो ड्रॉ हो गया. तीसरे टेस्ट में पठान ने हैट्रिक लेकर हमें बैकफुट पर ढेकल दिया.

लेकिन इस मैच में शोएब अख्तर ने कुछ ऐसे तेज बाउंसर्स मारे जो सचिन को दिखे नहीं और उन्होंने अपनी आंखें बंद कर ली आसिफ ने कहा कि, मैं उस दौरान स्क्वॉयर लेग पर खड़ा था और शोएब अख्तर लगातार तेज गेंदबाजी कर रहे थे. इस बीच मैंने देखा कि एक दो बाउंसर्स के खिलाफ सचिन ने अपनी आंखें बंद कर ली थी. भारतीय टीम बैकफुट पर थी और ऐसे में हम हार के मुंह से जीत को खींच कर ले आए थे 245 पर पाकिस्तान की टीम आउट हो गई और फिर भारत को हमने 238 पर आउट कर दिया. इसके बाद हमने 599 रन बनाए और मैच 341 रनों से जीत गए बता दें कि आसिफ को साल 2010 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसने के बाद उन्हें 7 सालों के लिए टीम से बैन कर दिया गया. पाकिस्तान उस दौरान इंग्लैंड का दौरा कर रही थी.

Related Articles

Back to top button