LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशमहाराष्ट्रस्वास्थ्य

मुस्लिम समुदाय ने इस रमजान पर महाराष्ट्र को 10 बेड वाला ICU किया दान। …

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी शहर में मुस्लिम समुदाय ने कोरोना से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए 10 बेड वाला आईसीयू राज्य सरकार को दान में दिया है. मुस्लिम समुदाय ने इस रमजान पर राज्य सरकार की अपील पर अनावश्यक खर्च को रोकते हुए 36 लाख रुपये दान में दिए थे सोमवार को ईद के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में 10 बेड वाली आईसीयू यूनिट का उद्घाटन किया. ये इचलकरंजी शहर का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है जहां अब आईसीयू की सुविधा उपलब्ध होगी.

इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ा लिया है 10 बेड वाली आईसीयू यूनिट का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, इचलकरंजी में मुस्लिम समुदाय ने आईसीयू यूनिट के लिए 36 लाख रुपए का दान देकर देश के सामने एक आदर्श उदाहरण पेश किया है कि त्योहार कैसे मनाया जाता है दरअसल, इचलकरंजी में मुस्लिमों के एक संगठन ‘समस्त मुस्लिम समाज’ (एसएमएस) ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान शहर के एकमात्र सरकारी अस्पताल में 10-बेड के आईसीयू की सुविधा देने का फैसला किया था. इससे पहले यहां के मरीजों को कोल्हापुर और सोलापुर जैसे शहरों में भेजा जाता था.

Related Articles

Back to top button