बरेली में डॉक्टर पाया गया कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप। …
उत्तर प्रदेश के बरेली में जहां एक ओर गर्मी अपना सितम बरपा रही है तो वहीं कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शहर के सबसे पॉश इलाके रामपुर गार्डन का है, जहां के डॉक्टर की रिपोर्ट कोविड 19 पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग से लेकर आईएमए तक में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं रामपुर गार्डन के ढाई सौ मीटर के एरिया को सील कर दिया गया है बरेली में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बार तो शहर के नामचीन डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दरअसल 20 मई को बदायूं की एक गर्भवती महिला का बरेली एमआरआई सेंटर पर अल्ट्रासाउंड हुआ था.
जिसके बाद महिला जब बदायूं गई तो स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही बदायूं के डीएम ने बरेली के डीएम को इसकी जानकरी दी. जिसके बाद बरेली एमआरआई सेंटर के डॉक्टर को क्वारंटीन रहने को कह दिया गया जिले में अब तक 2000 लोगों की जांच हुई है. जिनमे से 43 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. इसमें से 10 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिले में अभी भी 31 एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.दरअसल देश के अलग अलग राज्यों से आये 29 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से ज्यादातर मजदूर मुंबई से अपने घर ट्रकों से, पैदल, और अन्य वाहनों के जरिये आये हैं. जिनकी वजह से सामुदायिक संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है.