LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

Bookmyshow कंपनी ने कर्मचारियों को भेजा ई-मेल कुछ को नौकरी से हटाया या छुट्टी पर भेजा। ….

देश में कोरोना वायरस के कारण बनी स्थितियों की वजह से कंपनियों के लगातार छंटनी करने का सिलसिला जारी है. अब सिनेमा टिकट बुकिंग की ऑनलाइन सर्विस देने वाली कंपनी बुकमायशो ने रेवेन्यू कम होने की आशंका में 270 लोगों को या तो नौकरी से हटा दिया है या फिर उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है बुकमायशो ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी और इसकी रोकथाम के लिये लगाये गये लॉकडाउन से आने वाले महीनों में राजस्व पर बड़ा असर पड़ने की आशंका के मद्देनजर 270 कर्मचारियों को या तो नौकरी से हटाना पड़ गया है या इन्हें छुट्टी पर भेजना पड़ गया है.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी आशीष हेमराजानी ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा, ‘हमें आने वाले महीनों में राजस्व में काफी कमी आने की आशंका के अनुरूप अपनी लागत को कम करने के लिये बाध्य होना पड़ा है. इस कदम से बुकमायशो के भारत व वैश्विक स्तर के कुल 1450 कर्मचारियों में से करीब 270 लोगों पर प्रभाव पड़ेगा.’ उन्होंने कहा कि इन्हें या तो नौकरी से हटाया जा रहा है, या फिर इन्हें छुट्टी पर भेजा जा रहा है उल्लेखनीय है कि महामारी के कारण इससे पहले इंडियाबुल्स होम फाइनेंस, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, उबर, ओला और स्विगी सहित कई कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी की है.

Related Articles

Back to top button