सोनू सूद से प्रेरणा लेकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मजदूरों के लिए किये ये बड़ा काम। …
लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर सामने आई हैं. उन्होंने मजदूरों को बिहार और उत्तर प्रदेश उनके घर भेजने में मदद की है. उनका कहना है कि घर जाने के लिए बेकरार मजदूरों की मुसीबत उनसे देखी नहीं गई सोनू सूद से के बाद स्वरा भास्कर मानवीय संकट की घड़ी में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कारण बन गई हैं. उन्होंने लॉकडाउ में फंसे बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूरों को उनके घर वापस भेजने में मदद की है. अभी तक उनकी पहल पर 1350 मजदूर अपने-अपने घरों को दिल्ली से वापस जा चुके हैं. अभिनेत्री स्वरा भास्कर कहती हैं, लाखों मजदूरों की मुसीबत की घड़ी में कुछ ना कर पाने और आराम से घर में बैठने पर उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई. उनके अपराध बोध ने उन्हें बाहर निकल कर लोगों की मदद करने पर मजबूर किया.
स्वरा ने मुंबई से दिल्ली लौटकर मजदूरों की मदद के लिए एक मुहिम चलाई. अपनी टीम के साथ उन्होंने घर वापस जानेवाले लोगों का आंकड़ा इकट्ठा किया उसके बाद उन्होंने दिल्ली सरकार के सहयोग से मजदूरों को टिकट दिलाना सुनिश्चित कराया. अभी तक स्वरा 1350 मजदूरों को उनके घर उत्तर प्रदेश और बिहार भेज चुकी हैं. इससे पहले दक्षिण के अभिनेता प्रकाश राज भी मानवीय संकट में लोगों के लिए रियल हीरो साबित हो चुके हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन से बेरोजगार हुए बिहार, उत्तर प्रदेश के मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था. घर जाने की व्यवस्था ना होता देख लोगों ने पैदल, सड़क, साइकिल और रेलवे ट्रैक के सहारे चलना शुरू कर दिया. घर को निकले कई लोग या तो सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए या फिर उमस भरी गर्मी से उनकी जान चली गई. लाखों लोगों ने इकट्ठा होकर घर वापसी की सरकार से गुहार लगाई. जिसके बाद उसकी आंख खुली.