LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव गन्ना किसानों को लेकर उठाये सवाल योगी के मंत्री ने दिया यह जवाब। …

उत्तर प्रदेश में आमलोग एक तरफ लॉकडाउन से जूझते हुए रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए जूझते हुए कोरोना संक्रमण से बचने का हर जतन कर रहा है. वहीं, सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर जारी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर गन्ना किसानों की समस्या उठाई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि किसानों को गन्ना भुगतान नहीं मिल रहा है और चीनी मिलें अब हफ्ते भर में गन्ना कटाई का दबाव डाल रही हैं. अखिलेश के इस ट्वीट पर योगी सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने जवाबी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि योगी सरकार ने 38 महीने में गन्ना किसानों को अब तक 98382 करोड़ का भुगतान किया है.

उनका दावा है कि यह पूर्व की सरकार के 5 साल के कार्यकाल से भी ज्यादा है अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश से लगातार गन्ना किसानों के चीनी मिलों पर बकाया भुगतान, बच्चों की फ़ीस न दे पाने और घर न चला पाने जैसी समस्याओं की ख़बरें आती हैं. अब चीनी मिलें किसानों पर एक हफ़्ते के अंदर ही कटाई का दबाव डाल रही हैं, जो कोरोना-संकटकाल में संभव नहीं है. उत्‍तर प्रदेश में कोई सरकार है क्या?अखिलेश के इस ट्वीट पर इस पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी के निर्देश पर 38 माह में गन्ना किसानों को पिछले 5 वर्षों के बकाया सहित अब तक 98382 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. यह पिछली सरकार के 5 साल के कार्यकाल से भी ज्यादा है. वर्तमान सत्र का अब तक किया 19328 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button