LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

बारिश से मिली जम्मू-कश्मीर के लोगों को राहत। …

किसानों के लिए मौसम विभाग ने अच्छी खबर सुनाई है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में इस बार मानसून समय पर दस्तक देगा. मौसम विभाग की माने तो इस साल अगर स्थिति सामान्य रही तो जम्मू-कश्मीर में मानसून 27 से 29 जून तक दस्तक देगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 15 जून से प्रदेश में प्री मानसून की बारिश भी शुरू हो सकती है.वहीं जम्मू में शनिवार से बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. जम्मू सहित राजौरी और रियासी समेत माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा में भी शनिवार से ही बारिश हो रही है.

गौरतलब है कि जम्मू में मई के अंतिम सप्ताह में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया था. जिसके चलते भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे.गर्मी के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था, लेकिन शनिवार से प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश से न केवल मौसम सुहाना हुआ है बल्कि लोगों को गर्मी से भी छुटकारा मिला है. अगर जम्मू की बात करें तो जम्मू में शनिवार तक 24 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

Related Articles

Back to top button