अभिनेता सोनू सूद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात खूब मिली तारीफ। …
कोरोना काल में जारी इस लॉकडाउन के बीच मुंबई में अभिनेता सोनू सूद का नाम सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है. यूं तो सोनू फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हैं पर रियल लाइफ में वह हीरो का किरदार निभा रहे हैं. पलायन कर रहे मजदूरों को उनकी तरफ से मिल रही मदद की चारों ओर तारीफ की जा रही है. इसी कड़ी में सोनू सूद की मुलाकात महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से हुई.वहीं राज्यपाल ने सोनू सूद की प्रशंसा की और हर तरह के समर्थन की बात दोहराई. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इस से पहले ट्वीट करके भी सोनू सूद के काम की प्रशंसा कर चुके हैं. जब सोनू सूद राज्यपाल भवन पहुंचे तो राज्यपाल ने सोनू सूद की जुबानी पूरा घटनाक्रम समझा.
जब से लॉकडाउन लगा है सोनू सूद लगातार पलायन कर रहे मजदूरों के लिए वाहनों का इंतजाम कर रहे हैं. जिससे उन मजदूरों को बहुत मदद मिल रही है. राज्यपाल ने पूरा घटनाक्रम समझा कि कितने मजदूर अब तक सोनू की तरफ से अपने घरों तक पहुंच चुके हैं. साथ ही सोनू सूद के काम की प्रशंसा की.गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद से ही देशभर में पलायन की दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही थीं. इसी कड़ी में सोनू सूद आगे आए और उन्होंने मुंबई से पलायन कर रहे मजदूरों के लिए बस का इंतजाम किया. मुंबई से यूपी बिहार और देश के अलग-अलग हिस्सों में मजदूरों को बस से भेजने का काम शुरू हुआ. सोनू सूद बसों से आगे निकले और मजदूरों को अब हवाई जहाज से उनके घर तक पहुंचा रहे हैं.