डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से भारत-चीन सीमा विवाद पर की चर्चा। ….
पांच दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि इनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई और वे चीन को लेकर अच्छे मूड में नहीं हैं। भारत ने इसका खंडन किया था। लेकिन मंगलवार को दोनो नेताओं की टेलीफोन पर बात भी हुई और इसमें भारत-चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर खासी चर्चा हुई है। इसके पहले मोदी व ट्रंप के बीच गत 4 अप्रैल को बातचीत हुई थी लेकिन तब बातचीत का एजेंडा मुख्य तौर पर कोविड-19 तक ही सीमित रहा दोनों नेताओं के बीच मंगलवार को हुई वार्ता का एजेंडा काफी व्यापक रहा। समूह-7 देशों के संगठन को विस्तार देने से ले कर कई अमेरिकी शहरों में हिंसा भड़कने व वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन में बड़े सुधार के तमाम विकल्पों पर भी दोनो के बीच विमर्श हुआ है।विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक टेलीफोन कॉल के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने समूह-7 देशों के मौजूदा संगठन को विस्तार देने की अपनी मंशा सामने रखी
बातचीत में भारत-चीन सीमा विवाद का मुद्दा भी उठा। यह बहुत ही अहम विषय है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति पिछले हफ्ते दो बार भारत-चीन सीमा विवाद का जिक्र कर चुके हैं। पहले उन्होंने इसमें हस्तक्षेप करने की बात कही जिसे चीन खारिज कर चुका है। उसके बाद उन्होंने यह दावा किया कि पीएम मोदी का मूड चीन को लेकर खराब है। सनद रहे कि पूर्वी लद्दाख के गलवन इलाके में पिछले एक महीने से चीन व भारत की सेनाओं के बीच तनाव का माहौल है। दोनो तरफ से लगातार सैनिकों की संख्या बढ़ाई जा रही है ट्रंप ने जी-7 देशों के संगठन में रूस, भारत, आस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को शामिल करने की बात कही है। लेकिन अभी तक उनकी सिर्फ भारतीय पीएम से ही बात हुई है। दूसरे सदस्य देशों की मंशा अभी तक स्पष्ट नहीं है। वहीं भारतीय पीएम ने यह जता दिया है कि वे इसमें शामिल होने को तैयार हैं।