तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज,आज UP के जिलों में कई जगह भारी बारिश की संभावना। …
पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूर्वी से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 2 घंटों के दौरान बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बिजनौर, चांदपुर, हस्तिनापुर और अमरोहा समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 10 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बारिश का सिलसिला पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी रहेगा बारिश की संभावना वाले जिलों में गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुरादाबाद आदि शामिल हैं. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिहार से सटे जिलों में बारिश का अनुमान है.
पिछले दो-तीन दिनों से जारी आंधी बारिश की वजह से प्रदेश के लगभग सभी शहरों में तापमान 10 डिग्री तक नीचे आ गया है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच ही दर्ज किया गया है. चुर्क जहां की तापमान काफी ऊपर चला जाता है, वहां तो 30 डिग्री के नीचे तापमान दर्ज किया गया है. रात और दिन दोनों के ही तापमान में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 4 जून को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान नजीबाबाद में दर्ज किया गया 35 डिग्री सेल्सियस जबकि सबसे कम तापमान चुर्क में दर्ज किया गया 28.6 डिग्री सेल्सियस.