मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला बलिया में जिलापूर्ति कार्यालय में अचानक छापेमारी करने पहुंचे। ….
यूपी के बलिया नगर क्षेत्र से बीजेपी विधायक और योगी सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला जिलापूर्ति कार्यालय पर औचक छापेमारी करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि राशन कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर अपात्रों को कार्ड जारी हुआ, तो जेल की हवा भी खानी पड़ेगी. दरअसल, मंत्री जी को राशन कार्ड में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने जिलापूर्ति कार्यालय पर औचक छापेमारी की, जिससे हड़कंप मच गया इस दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र के सप्लाई इंस्पेक्टर को कार्य मे लापरवाही बरतने को लेकर चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गरीबों के राशन कार्ड में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. उनपर सख्त कार्रवाई होगी.
जैसे ही मंत्री जिलापूर्ति कार्यालय पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले राशन कार्ड बनाने से संबंधित पूछताछ शुरू कर दी. सप्लाई इंस्पेक्टर से जरूरी जानकारी ली और उसके बाद डीएसओ केजी पांडेय से भी पूछताछ कर जानकारी ली. तभी कार्यालय में पहुंचे एक आम आदमी ने मंत्री के सामने अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही और अनदेखी का चिट्ठा खोलकर रख दिया. उसने कार्यालय में लंबे समय से दौड़ाने की शिकायत की. साथ ही, कोटेदार व विभाग की मिलीभगत की पोल खोलना भी शुरू कर दी. इसपर मंत्री ने सभी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर ये सभी शिकायतें सही पाई गईं, तो जिम्मेदार व्यक्ति की खैर नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वो स्वयं समीक्षा करते रहें.