LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशमध्य प्रदेश

बंगाल में अमित शाह की वर्चुअल रैली कामयाब बनाने की लिए बीजेपी नहीं छोड़ रही कोई कसर। …..

कोरोना महामारी ने देश में चुनाव प्रचार की तस्वीर ही बदल दी है। बिहार के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली से मंगलवार को बीजेपी कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे हैं। शाह की यह रैली इसलिए भी बेहद अहम है, क्योंकि प्रदेश में अगले साल (2021) में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन बीजेपी अभी से ही तैयारी में जुट गई है अमित शाह अलग-अलग मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर 11 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से संवाद करेंगे। इस रैली में बंगाल बीजेपी के सभी बड़े नेता शिरकत करेंगे। बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष ने बताया, यह रैली प्रदेश में पूरी तरह सियासी तस्वीर ही बदल देगी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह हमारी पहली रैली है

और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल कर हम इसे वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं बिहार में भी बीजेपी ने शाह की वर्चुअल रैली को कामयाब बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। रैली को असली लुक देने के लिए 72 हजार बूथों पर 72 हजार एलईडी स्क्रीन लगाए थे। बंगाल में भी बीजेपी की कुछ ऐसी ही तैयारी है। दिलीप घोष ने कहा कि यह रैली इसलिए भी अहम है कि 3-4 महीने बाद कोई पॉलिटिकल मीटिंग हो रही है। हम इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के रैली सुनने का रेकॉर्ड बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं हालांकि, बीजेपी के आक्रामक प्रचार पर टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तंज भी कसा है। ममता ने कहा, ‘इतना खर्च बीजेपी ही वहन कर सकती है, हमारी पार्टी नहीं।’ चर्चा है कि बीजेपी के जवाब में ममती बनर्जी भी 21 जुलाई को वर्चुअल रैली करेंगी। इसे वह शहीद दिवस नाम देंगी।

Related Articles

Back to top button