LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना के हालात को देखे हुए सर्वदलीय बैठक बुलाई। …

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. तमाम तरह के कदम उठाने के बाद भी लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच, दिल्ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण पैदा हुए हालात की समीक्षा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें अन्‍य मुद्दों के साथ COVID-19 के फैलाव को रोकने को लेकर उठाए जाने वाले कदम पर विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है. यह बैठक दोपहर 3 बजे से पहले हो सकती है दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अब सरकार और राजधानी प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत भी खराब है

और आज डॉक्टरों ने कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल लिया है, दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं. आपको बता दें कि आज ही राज्य आपदा प्राधिकरण की बैठक भी होने वाली है, जिसके बारे में सोमवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी थी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि दिल्ली में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे की आशंका को लेकर दिल्ली आपदा प्राधिकरण की बैठक होगी. सिसोदिया ने यह भी बताया था कि इस बैठक में सीएम केजरीवाल को शामिल होना था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से केजरीवाल ने डिप्टी सीएम को यह जिम्मेदारी सौंपी है.

Related Articles

Back to top button