आज से बीजेपी का ‘परिवार संपर्क’ अभियान शुरू करेंगे घर-घर संपर्क। ….
प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी 11 जून से पूरे प्रदेश में ‘परिवार संपर्क’ अभियान शुरु करेगी. प्रदेश भर में बूथ स्तर पर चलने वाले ‘परिवार संपर्क’ अभियान में पार्टी के दो-दो कार्यकर्ता बूथ स्तर पर डोर-टू-डोर संपर्क करेंगे. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर वार्ड के बूथ नम्बर 153, बाबूगंज के अंतर्गत घर-घर संपर्क अभियान का शुभारम्भ करेंगे. केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह लाजपतनगर, गाजियाबाद और केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अमौली, फतेहपुर में परिवार संपर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर संपर्क करेंगी 11 जून से शुरू हो रहा अभियान 15 जून तक चलेगा. महामंत्री विजय बहादुर पाठक कहते हैं
कि परिवार संपर्क अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र और केन्द्र सरकार- 2 के पहले साल की उपलब्धियों सहित प्रदेश की बीजेपी सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों की बुकलेट घर-घर पहुंचायेंगे. साथ ही बीजेपी द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी देते हुए आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जागरूकता का कार्य भी करेंगे. अभियान के तहत पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्र, जिला संगठन एवं मोर्चों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सांसदों, विधायकों केन्द्र और राज्य के मंत्रीगण, विभिन्न आयोगों-निगमों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्यों और सभी दायित्वधारी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर परिवार संपर्क कर अभियान में अपनी सहभागिता करेंगे. पार्टी ने तय किया है कि अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता मास्क लगाकर सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए शासन व प्रशासन के द्वारा बताये गये नियमों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए शारीरिक दूरी के साथ परिवार संपर्क का अभियान चलायेंगे.