LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने लिया बड़ा फैसला कोरोना योद्धाओं को मिलेगी विशेष छूट। …..

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में जुटे ‘योद्धाओं’ को सम्मानित करने के लिए खास योजना लेकर आई है. कंपनी इन ‘कोरोना योद्धाओं’ को उनके नए वाहन पर विशेष छूट समेत अन्य सुविधाएं भी देने जा रही है. कंपनी ने इससे पहले भी स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता के लिए वेंटिलेटर और पीपीई किट जैसे अहम सामान उपलब्ध कराए थे.कंपनी ‘कोरोना योद्धाओं’ के लिए नए वाहनों पर 66,500 रुपये तक की छूट दे रही है. इसके साथ ही अलग-अलग तरह की फाइनेंस स्कीम भी पेश की गई है, जिससे इन लोगों को अपने लिए नया वाहन खरीदने का अनुभव अच्छा और आसान रहे.

कंपनी के विशेष ऑफरों में ‘बाय नाओ, पे लेटर’ की योजना भी है. इसके तहत अभी वाहन खरीदने पर 2021 में उसका भुगतान किया जा सकता है. इसके अलावा ईएमआई पर भी 90 दिनों की राहत का विकल्प रखा गया है इसके अलावा ऐसे ‘कोरोना योद्धाओं’ के लिए 100 फीसदी ‘ऑन रोड’ फाइनेंसिंग की योजना भी कंपनी की ओर से शुरू की गई है. वहीं डॉक्टरों के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है. ऐसे सभी ग्राहक कंपनी की किसी भी नजदीकी डीलरशिप में जाकर इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही पुलिसकर्मी, सरकारी कर्मचारी, रेलवे-एयर स्टाफ और मीडियाकर्मी तक महिंद्रा की इस खास योजना का लाभ ले सकेंगे. कंपनी अपने सभी मॉडलों पर ये स्कीम लागू कर रही है.

Related Articles

Back to top button