LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

यूपी के 11 जिलों में कोरोना की स्थिति गंभीर होते देख सरकार अलर्ट……

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश के 11 जिलों को कोरोना महामारी ने ज्यादा प्रभावित किया है. इसे रोकने के लिये सरकार विशेष प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण के अधिक मामलों को देखते हुए फैसला लिया है कि नोडल अधिकारियों की टीम इन जिलों में भेजी जाएंगी. इन अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम ने संक्रमण के रोकथाम को लेकर तमाम उपायों पर चर्चा की. यही नहीं उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पांच दिन में इन जिलों की पूरी रिपोर्ट शासन को सौंपें. सीएम योगी के निर्देश पर इन ग्यारह जिलों आगरा, मेरठ, कानपुर नगर, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, झांसी और बस्ती में विशेष टीम भेजी जाएगी.

रविवार को मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और नोडल अधिकारी बनाए. 11 जिलों का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यहां कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इन जिलों में एक प्रशासनिक अधिकारी और एक चिकित्सक की टीम भेजी जा रही है. टीम के सदस्य संबंधित जिलों में संक्रमण और मृत्यु दर की अधिकता के कारणों का आकलन कर पांच दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट दें, जिससे इन जिलों के लिए एक व्यापक रणनीति बनाई जा सके. यह टीमें कोविड-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने, इसके प्रसार पर नियंत्रण के लिए गंभीरता से प्रयास करें. उन्होंने कहा कि पूरी सावधानी बरतकर कोविड-19 के संक्रमण व मृत्यु दर को नियंत्रित किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button