LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशमहाराष्ट्रस्वास्थ्य

महाराष्ट्र में बारिश का कहर अस्पताल में घुसा बारिश का पानी, देर रात कोरोना मरीज़ों को करना पड़ा शिफ्ट। ….

महाराष्ट्र के जलगांव स्थित डॉक्टर उलहास पाटिल मेडिकल व अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में रविवार को बारिश का पानी घुस गया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित जिस वार्ड में बारिश का पानी घुसा, उसमें कोविड-19 के 7-8 मरीज़ एडमिट थे.मेडिकल कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज़ ग्राउंड फ्लोर पर थे. ग्राउंड फ्लोर पर ही एमरजेंसी वार्ड बनाया गया था, जहां कुल 12 मरीज़ थे. देर रात हुई बारिश के कारण वार्ड में पानी भर गया और देखते ही देखते पानी घुटने तक भर गया उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद मरीज़ों को ऊपरी मंज़िल पर शिफ्ट किया गया. वहीं कुछ मशीनरी उपकरण नीचे ही छोड़ने पड़े.गौरतलब है कि मॉनसून ने रविवार को महाराष्ट्र में दस्तक दी.

जलगांव में भी रविवार को भारी बारिश देखने को मिली. इसी कारण कोविड-19 अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में पानी घुस गया भाजपा के पूर्व जलगांव जिला संरक्षक मंत्री गिरीश महाजन ने स्थिति को “भयानक” बताया। उन्होंने कहा, नौकरशाही स्पष्ट है. यहां कोई योजना नहीं है, सामने से नेतृत्व करने के लिए कोई उचित व्यक्ति नहीं है और ऊपर से राज्य सरकार को इस तरह के मुद्दों की थोड़ी भी चिंता नहीं है गौरतलब है कि जानलेवा कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में कोहराम मचा हुआ है. पिछले 24 घंटो में यहां संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 120 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक एक लाख सात हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं लगभग चार हज़ार लोगों की मौत हो चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button