LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहार

झारखंड में बीजेपी ने विधायक दल की हुई बैठक आज,राज्यसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज …

एक ओर भारत चीन का सीमा विवाद चल रहा है और दूसरी तरफ इन्हीं सब के बीच में देश में 19 जून को राज्यसभा को लेकर चुनाव होने हैं. एक ओर बॉर्डर पर सेना और केंद्र सरकार ने मोर्चा संभाला है तो दूसरी तरफ राज्यों में राजनीतिक पार्टियों ने राज्यसभा चुनाव के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है इसी कड़ी में आज झारखंड में बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी जिसमें बीजेपी के सभी 26 विधायकों के साथ-साथ सहयोगी दल आजसू के 2 विधायक शामिल हुए. ये बैठक रांची के सरला-बिरला विश्वविद्यालय में हुए लेकिन बैठक के ठीक बाद यानी 17 जून को शाम 5 बीजेपी ने यहां मौजूद सभी विधायकों को राज्यसभा चुनाव होने तक रोक लिया है.

झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार है और इसी बीच बीजेपी के सहयोगी कहे जाने वाले सुदेश महतो (आजसू पार्टी) ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर ली. जिससे कहीं न कहीं बीजेपी को डर सताने लगा कि कहीं सहयोगी पाला न बदल लें. शायद इसी वजह से हॉर्स ट्रेडिंग के डर से बीजेपी ने आज विधायक दल की बैठक के बाद ही सभी विधायकों को रोक लिया और साथ में आजसू के 2 विधायकों को भी रोक लिया है वही पिछली सरकार में मंत्री रहे और मौजूदा विधायक सीपी सिंह ने बताया कि यहीं सरला-बिरला में रुके हुए हैं. इसी बहाने ‘पिकनिक’ भी हो जाएगी और परसों यानी 19 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने भी यहीं से सीधे चले जाएंगे, तब तक यहीं रहेंगे अगर बीजेपी के 26 और आजसू के 2 विधायकों को मिला दें तो संख्या 28 हो जाती है जो कि प्रथम वरीयता मत की संख्या 27 से एक ज्यादा ही है. ऐसे में बीजेपी ने ये दांव राज्यसभा की एक सीट पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिए चला है

Related Articles

Back to top button