अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में नरमी तो घरेलू बाजार की कीमतें लगातार बढ़ी ……
कोरोना संकट के इस दौर में आम लोगों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में गुरुवार को 12वें दिन तेजी जारी रही, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी बनी रही. लगातार 12 दिनों की बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6.55 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल की कीमत 7.06 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है तेल कंपनियों ने गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में क्रमश: 53 पैसे और डीजल में 64 पैसे की बढ़ोतरी की है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 77.81 रुपये और डीजल की कीमत बढ़कर 76.43 रुपये प्रति लीटर हो गई.अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद भारत में लोगों को राहत नहीं मिल रही है.
विपक्षी कांग्रेस ने सरकार से बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल के दामों वापस लेने की मांग की है. मगर गुरुवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार 12वें दिन भी दाम बढ़ा दिया बता दें कि राज्यों में सेल्स टैक्स और वैट लगने से ईंधर की दर पर असर पड़ता है. तेल कंपनियों ने ईंधन के दाम का डेली रिवीजन शुरू कर दिया है. इससे पहले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देश में ईंधन के दाम लगातार 82 दिन तक स्थिर रहे थे. कंपनियों ने रोज कीमतें बदलने के नियम को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था. आपको बता दें कि कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल, डीजल के भाव सुबह 6 बजे तय किए जाते हैं