LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार। …..

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को यूपी एटीएस ने बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान गफ्फार के रूप में हुई है. एटीएस का कहना है कि गफ्फार कुवैत में रहता था. तभी उसने कॉल करके सांसद को धमकी दी थी. एटीएस की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि 16 और 17 अक्टूबर 2019 को उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को एक नंबर से फोन कर अभद्र, अपमानजनक शब्दों के साथ ही बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जांच में वह नंबर कुवैत का निकला था जांच के दौरान यह भी सामने आया कि उस नंबर की बिजनौर के दो नंबरों से बात हुई है.

जिसके बाद बिजनौर के फोन नंबर इस्तेमाल करने वाले लोगों से पूछताछ की गई तो कुवैत में रह रहे बिजनौर के मोहम्मद गफ्फार के नाम का खुलासा हुआ. उसके बाद से ही यूपी एटीएस गफ्फार के कुवैत से भारत आने का इंतजार कर रही थे. तीन दिन पहले एटीएस को सूचना मिली कि गफ्फार बिजनौर में अपने गांव में देखा गया है.जिसके बाद यूपी एटीएस की एक टीम ने गफ्फार को गिरफ्तार कर लिया. गफ्फार के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 ,507 और आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज है. फिलहाल गफ्फार से पूछताछ की जा रही है. एटीएस ने गफ्फार का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. जिससे धमकी भरी कॉल की गई थी.

Related Articles

Back to top button