अमित शाह आज दिल्ली-एनसीआर के DM -DC के साथ करेंगे बैठक। …..
राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली से सटे जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामले को देखते हुए गुरुवार सुबह 11 बजे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली-एनसीआर के डीएम और डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक बैठक में मंडलायुक्त स्तर के अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारी भी शामिल रहेंगे. सूत्रों की मानें तो बैठक में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर चर्चा की जाएगी साथ ही किस इलाके की क्या जरूरत है, का आकलन कर कोरोना से लड़ने की रणनीति तैयार की जाएगी बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 2414 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या अब 47102 हो गई है.
वहीं, इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 1904 हो गया है. वहीं गाजियाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 718 पहुंच गयी है. जानकारी के मुताबिक यहां अबतक 413 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. बता दें कि गाजियाबाद में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 273 पहुंच चुका है दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्ट के दाम तय कर दिए गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गठित कमेटी के सुझावों के बाद दिल्ली में कोरोना की जांच की कीमत 2,400 रुपए तय कर दी गई है. गृह मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए 15-16 जून के बीच 1,77,692 की आबादी के लिए स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया