कानपुर में 49 पॉजिटिव केस सामने आने से प्रशासन में मचा हड़कंप। …..
कानपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है. गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के दो महिला आश्रय गृह से 33 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये. इसकी पुष्टि जिलाधिकारी ब्रह्म्देव राम तिवारी ने की. उन्होंने जानकारी देते हुय बताया कि स्वरूप नगर स्थित महिला संरक्षण गृह में 18 महिलाएं और बालिका आश्रय स्थल में 15 लड़कियां कोरोना वायरस से पीड़ित पाई गई हैं. इन सभी की रिपोर्ट मंगलवार को आई थी. इसके अलावा आज आई रिपोर्ट में इन आश्रय गृह से 16 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. इस तरह इन गृहों से अबतक 49 कोरोना पॉजिटव केस सामने आ चुके हैं जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये कहा कि संक्रमित सभी महिलाओं और लड़कियों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
इन संरक्षण गृहों में रहने वाली बाकी महिलाओं तथा बालिकाओं को उनके आश्रय स्थलों में आइसोलेट कर दिया गया है. उनके नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाले तीन लोग भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. शहर में तैनात एक पुलिस क्षेत्राधिकारी को बुखार और गले में खराश महसूस होने के बाद उनका नमूना भी जांच के लिए भेजा गया है. बुधवार देर रात उन्हें लाला लाजपत राय हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया कानपुर में इस वक्त कोरोना के कुल 332 मामलों का इलाज चल रहा है. वहीं जिले में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 34 तक पहुंच चुका है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 879 तक पहुंच चुकी है.