LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

लखनऊ में कोरोना के चलते पुलिस का 112 कंट्रोल रूम 48 घंटे के लिए किया गया बंद….

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना बम फूटा है. शनिवार को लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव 22 नए मरीज मिले हैं. डायल 112 के पांच और कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. वहीं इंदिरानगर में चार और माल एवेन्यू में पूर्व मंत्री के घर एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके अलावा काकोरी, राजाजीपुरम, जुगौली, हसनगंज में भी कोरोना के मरीज निकले हैं. एक पत्रकार के परिवार में चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है वहीं, कोरोना के चलते पुलिस का 112 कंट्रोल रूम 48 घंटे के लिए बंदकर दिया गया है. मुख्यालय को सैनिटाइज करने के लिए बंद किया गया है. ट्विटर और फेसबुक के जरिए 48 घंटों तक 112 पर शिकायत की जा सकेंगी. वहीं, प्रयागराज स्थित कंट्रोल रूम काम करता रहेगा

दरअसल, 112 मुख्यालय में पांच कोरोना के मरीज मिलने के बाद हेड क्वार्टर को बंद कर दिया गया है. अबदोपहर की शिफ्ट पूरी कर कार्यालय में स्थित सभी कर्मी अपने घर जाएंगे. शाम की शिफ्ट में कोई भी कर्मी 112 मुख्यालय नहीं आएंगे. 48 घंटे के लिए 112 मुख्यालय आने पर पाबंदी लगाई गई है. इस दौरान नगर निगम के सहयोग से मुख्यालय का सेनेटाइजेशन और फ्यूमिगेशन कराया जाएगा. ADG असीम अरुण ने बताया कि कॉल न मिलने पर हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर या 1073 मिला कर सीधे जनपद नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. बता दें कि KGMU माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शुक्रवार को जांच किए गए 1772 सैंपल में 58 पॉजिटिव निकले हैं.

Related Articles

Back to top button